ED की कार्रवाई में वॉशिंग मशीन में भरी मिलीं नोटों की गड्डियां, ₹2.54 करोड़ जब्त किए
नेशनल न्यूज़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई और अन्य शहरों में की गई अपनी तलाशी के दौरान कथित तौर पर ₹2.54 करोड़ की नकदी जब्त की, इतना ही नहीं ईडी ने छापा मारा तो कई आपत्तिजनक दस्तावेज के अलावा डिजिटल डिवाइस और 2.54 करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई। वॉशिंग मशीन तक में नोटों की गड्डियां छिपाई गई थीं। एजेंसी ने 47 बैंक अकाउंट्स को भी फ्रीज किया है। ED ने कथित फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) उल्लंघन पर एक शिपिंग फर्म और उसके निदेशकों, और अन्य संबंधित संस्थाओं और उनके निदेशकों या भागीदारों के परिसरों पर जब्ती की गई थी। एजेंसी ने कैप्रीकॉर्नियन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड और […]



