राज्यसभा चुनाव : मध्यप्रदेश में निर्विरोध होगा राज्यसभा का निर्वाचन, भाजपा से चार, कांग्रेस से एक प्रत्याशी

नेशनल न्यूज़। भाजपा ने मध्य प्रदेश के राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। राज्य की कुल पांच सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इसमें भाजपा की चार और कांग्रेस की एक सीट पर जीत पक्की है। भाजपा ने डॉ. एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने अशोक सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। कोई अतिरिक्त उम्मीदवार न होने से यह स्पष्ट है कि चुनाव निर्विरोध होंगे। कौन हैं भाजपा के उम्मीदवारः एल मुरुगनः केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं। सात जुलाई 2021 को उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री […]

सत्यम शिवम सुंदरम फाऊंडेशन सूर्या नर्सिंग इंस्टीट्यूट ने किया ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन

  रायपुर। दिन के दौरान कुछ मिनट का ध्यान शरीर और दिमाग दोनों में रोजाना जमा होने वाले तनाव से छुटकारा पाने का एक शानदार तरीका हो सकता है। ध्यान तनाव दूर करने की प्रभावी तकनीक हैं। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सतगुरू आश्रम ईसा फाउंडेशन द्वारा 8 जनवरी, 2024 को जय हिंद कॉलेज एवं सूर्या नर्सिंग इंस्टिट्यूट में पूरी रुचि के साथ एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्यान शिविर में विशेषज्ञ के रूप में ईसा फाउंडेशन से हमारे बीच श्री नीधीश बाजपेयी सर,श्री सौरभ कोल्हे, श्री शुभम सर, सुश्री पारुल मैडम एवं संस्था प्रमुख श्री सौरभ आस्था बाफना उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुआत योग सम्बन्धित […]

अंतरराष्ट्रीय कराटे चेम्पियनशिप में गोल्ड मेडल लेकर लौटी सरोजनी का हुआ सम्मान

० प्रतिभावान व्यक्तियों का सम्मान अन्यों को प्रेरित करना प्रमुख उद्देश्य सरायपाली। प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती बस उसे समयानुकूल अवसर मिलना चाहिए वह स्वयं निखर कर सामने आ जाती है ।और इस लोकोक्ति को सही साबित किया है ग्रामीण व वनांचल परिवेश के मध्य बसे ग्राम सुखापाली की बेहद ही गरीब परिवार के प्रतिभाशाली बेटी सरोजनी खटकर ने । इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार व रेलनिर्माण संघर्ष समिति के संयोजक दिलीप गुप्ता ने जानकारी देते हुवे बताया कि विगति दिनों विशाखापट्टनम में आयोजित सातवीं अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर लौटी सरोजिनी खटकर ने स्वयं के साथ ही अपने ग्राम , स्कूल , परिवार , सरायपाली […]

किसान कल रोकेंगे ट्रेन, दोपहर 12 बजे से पंजाब के सभी ट्रेनों को रोकने का ऐलान

पटियाला। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने 15 फरवरी को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक राज्य भर में ट्रेनें रोकने का ऐलान किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए किसान यूनियन के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि दिल्ली में चल रहे संघर्ष में केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर लगाए गए प्रतिबंध और छोड़े जा रहे आंसू गैस के गोले छोड़ने वे निंदा करते हैं। fइसके साथ ही उगराहां ने किसान संघर्ष को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि संघर्ष को लेकर आज पंजाब स्तर की बैठक हुई है। गैर राजनीतिक किसान मोर्चा और किसान संघर्ष समिति की दिल्ली जाने की योजना […]

Breaking राज्यसभा चुनाव : जेपी नड्डा गुजरात से उम्मीदवार घोषित, अशोक चव्हाण भी उम्मीदवार घोषित

  नेशनल न्यूज़. बीजेपी ने राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। इस लिस्ट के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा गुजरात से पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार होंगे। नड्डा के अलावा, गोविंदभाई ढोलकिया, मयनभाई नायक और जशवंतसिंह सलामसिंग परमार को गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकित किया गया है। भगवा पार्टी ने कांग्रेस के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को भी अपना राज्यसभा उम्मीदवार नामित किया है। उन्हें मेधा कुलकर्णी और अजीत गोपछड़े के साथ महाराष्ट्र से नामांकित किया गया है। कांग्रेस से अलग होने के ठीक एक दिन बाद चव्हाण मंगलवार को मुंबई में सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए।

BJP प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा में भरा नामांकन

रायपुर। भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह ने राज्यसभा चुनाव के लिए आज विधानसभा में नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को वर्ल्ड के सबसे डायनामिक और डैशिंग लीडर बताया है देवेंद्र प्रताप ने कहा कि नामांकन दाखिल कर बहुत अच्छा लग रहा है और बड़ी खुशी का वक्त है. उन्होंने कहा, हमारे आदिवासी वर्ग के लिए, सर्व समाज के लिए आवाज उठाएंगे. इसके लिए हमारे पार्टी, केंद्रीय नेतृत्व को और प्रदेश नेतृत्व को सारा श्रेय जाता है. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि पीएम मोदी आज वर्ल्ड के सबसे डायनामिक और डैशिंग लीडर है. उनके साथ काम करने का अवसर मिलेगा. यह मेरे लिए सौभाग्य की […]

अकाली दल को झटका,बसपा ने अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

  चंडीगढ़।एक तरफ लोकसभा चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल और भाजपा में दोबारा से समझौता होने की चर्चाएं तेज है। वहीं, शिरोमणि अकाली दल की साझेदार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उससे नाता तोड़ लिया है। बसपा लीडरशिप के वर्करों को अकाली दल के नेताओं से दूरी बनाने के आदेश दिए है। साथ ही अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। चंडीगढ़ में हुई बसपा की सूबा इकाली की मीटिंग में इस मुद्दे पर मंथन हुआ। इसमें बसपा कमेटी के जिम्मेदार मैंबरों ने हिस्सा लिया। मीटिंग में बसपा के केंद्रीय को ऑर्डिनेटर पंजाब, चंडीगढ़ हरियाणा इंचार्ज रणधीर सिंह बैनीपाल मुख्य रूप से मौजूद रहे। 4 घंटे तक […]

पुलवामा अटैक बरसी : पुलवामा हमले से दहल गया था देश, 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने लिया था बदला

नेशनल न्यूज़। 14 फरवरी 2024 को जम्मू-कश्मीर में सेना पर आतंकी हमले की पांचवी बरसी मनाई जा रही है। पीओके स्थित आतंकवादी संगठन के एक आत्मघाती हमलावर ने पुलवामा (जम्मू कश्मीर) से गुजर रहे सेना के काफिले में विस्फोटकों से भरे अपने वाहन को घुसा दिया था, जिसकी वजह से 40 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। 14 फरवरी 2019, जब सारी दुनिया वैलेंटाइन डे मना कर एक दूसरे से प्रेम का आदान-प्रदान कर रही थी। पाकिस्तान में पल रहे आतंकी संगठन से जुड़े एक आत्मघाती आतंकी ने घातक विस्फोटकों से भरी अपनी गाड़ी को भारतीय सैनिकों के काफिले में घुसा दिया। एक भयंकर विस्फोट हुआ और 40 भारतीय सैनिक शहीद […]

बसंत पंचमी के दिन बन रहे हैं कई अद्भुत योग, जानें शुभ मुहूर्त, मां सरस्वती पूजन विधि और मंत्र

बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी के दिन मनाया जाएगा। इस दिन मां सरस्वती की पूजा का विधान है। आइये जानते हैं बसंत पंचमी का शुभ योग, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र और कथा के बारे में।बसंत पंचमी के दिन सुबह 10 बजकर 43 मिनट से लेकर 15 फरवरी को सुबह 7 बजे तक रवि योग बन रहा है। इसके अलावा, 13 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से 14 फरवरी को सुबह 10 बजकर 43 मिनट तक रेवती नक्षत्र का निर्माण हो रहा है। वहीं, सुबह 10 बजकर 43 मिनट से 15 फरवरी को सुबह 9 बजकर 26 मिनट तक अश्विनी नक्षत्र बनेगा। सरस्वती पूजा शुभ मुहूर्त (Saraswati […]

महतारी वंदन योजना के हितग्राही ऑनलाईन पोर्टल से जान सकेंगे आवेदन पत्र की स्थिति

रायपुर।महतारी वंदन योजना के हितग्राही अब अपने आवेदन की स्थिति और उस पर की गई कार्यवाही के बारे में जान सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा हितग्राहियों के लिए महतारी वंदन योजना के ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन पत्र की स्थिति ज्ञात करने की सुविधा प्रदान की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि mahtarivandan.cgstate.gov.in लिंक की सहायता से हितग्राही अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर अपने आवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।