इंदौर ने स्वच्छता में फिर मारी बाजी, देशभर में बना No-1 , सातवीं बार जीता ये अवार्ड
इंदौर। मध्यप्रदेश की मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर ने एक बार फिर स्वच्छता में पहला स्थान हासिल किया है। स्वच्छता सर्ववेक्षण में देश भर में इंदौर शहर को नंबर वन स्थान मिला है। इंदौर ने सातवीं बार स्वच्छता में बाजी मारी है। इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहरों में 7 स्टार रेटिंग मिला है। नंबर-1 आने के बाद 56 चाट चौपाटी पर सफाई कर्मियों ने जश्न मनाया। इंदौर के अलावा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, महू कैंट, बुधनी, अमरकंटक, नौरोजाबाद को भी स्वच्छता में अवॉर्ड मिला है। सीएम मोहन यादव ने इंदौरवासियों को दी बधाई मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने “स्वच्छता सर्वेक्षण में सातवीं बार इंदौर के प्रथम आने […]


