सेंट पॉल्स कैथेड्रल में मनाया गया नववर्ष, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर का किया विमोचन
रायपुर। प्रदेश के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नव वर्ष में देश व छत्तीसगढ़ तरक्की करे। हर नागरिक चाहे वह किसी भी धर्म व समाज का हो खुशहाल व समृद्ध बने यही कामना है। सेंट पॉल्स कैथेड्रल में नव वर्ष की प्रार्थना व प्रीति भोज में अग्रवाल ने यह उदगार व्यक्त किए। इस मौके पर छत्तीसगढ़ डायसिस के सचिव नितिन लॉरेंस, कोषाध्यक्ष अजय जॉन, पादरी सुनील कुमार व पादरी सुशील मसीह, चर्च कोषाध्यक्ष प्रमोद मसीह भी मौजूद थे। मंत्री अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ डायसिस और कैथेड्रल द्वारा सभी समाज की सेवा के लिए किए जा रहे कामों […]


