पीएम मोदी ने कांकेर में कहा- छत्तीसगढ़ ने भरी हुंकार, अबकी बार-भाजपा सरकार
० जहां कांग्रेस रहेगी वहां विकास हो ही नहीं सकता कांकेर। पीएम मोदी कांकेर में जनसभा को संबोधित कर रहे है। अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि आज बस्तर की इस पावन धरती से मुझे भी भाजपा के संकल्प से जुड़ने का अवसर मिला है। भाजपा का संकल्प- छत्तीसगढ़िया पहचान को सशक्त करने का है। हर गरीब, आदिवासी, पिछड़े के हितों की रक्षा का है। छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में लाने का है। कांग्रेस और विकास में छत्तीस का आंकड़ा है। जहां कांग्रेस रहेगी, वहां विकास हो ही नहीं सकता। छत्तीसगढ़ ने भरी हुंकार, अबकी बार-भाजपा सरकार! छत्तीसगढ़ के लोगों को कांग्रेस ने टूटी-फूटी सड़कें दी हैं। […]



