पेड़ गिरने से मृत दंपति के परिजनों को विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने दी मदद
नगरी /सिहावा (राजेंद्र ठाकुर )। आंधी-तूफान में पेड़ गिरने से मृत ग्राम साकरा के दंपति के परिजनों को सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने तात्कालिक रूप से पांच हजार रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने मृत दंपति के परिजनों से मुलाक़ात कर संवेदना भी प्रकट की। विधायक ने दोनों मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी किया। ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले ग्राम साकरा में आंधी तूफान से आम का एक पेड़ गिर गया। इस पेड़ के नीचे बैठकर देवलाल निषाद और उसकी पत्नी ईश्वरी निषाद चना-मुर्रा बेचा करते थे। पेड़ गिरने दोनों दब गए और दोनों की मौत हो गई। दोनों के दो […]



