दिल्ली आबकारी नीति मामला : ED ने किया दावा, 192.8 करोड़ रुपये की राशि का घोटाला
नेशनल न्यूज़। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में अपनी तीसरी पूरक चार्जशीट में बेहद गंभीर आरोप लगाए। ED ने दावा किया कि इस मामले में 192.8 करोड़ रुपये की राशि का अपराध (POC) हुआ था। ईडी ने आरोपी अरुण पिल्लई का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि उसने POC के निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लिया था। … इंडो स्पिरिट्स के गठन की साजिश में भाग लेना, थोक में उच्च लाभ मार्जिन प्राप्त करने के लिए नीति का मसौदा तैयार करना और रिश्वत की पूरी साजिश को अंजाम देना, अरुण पिल्लई ने सक्रिय रूप से POC 192.8 करोड़ रुपये की पीढ़ी में भाग लिया। पिल्लई ने […]



