Naraka Chaturdashi 2024: छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी पर क्यों होती है यमराज की पूजा, शुभ मुहूर्त में शाम को ऐसे जलाएं यम का दीया
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन को नरक चतुर्दशी या छोटी दीपवली का पर्व मनाया जाता है। छोटी दिवाली का बहुत महत्व है क्योंकि दिवाली से एक दिन पहले पड़ने वाले इस पर्व को नरक चतुर्दशी और रुप चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है। छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी पर यमराज की पूजा करने का विधान है। साथ ही यम का दीया भी जलाया जाता है। आइए, जानते हैं इसका महत्व। छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी की शाम क्यों जलाते हैं यम दीया नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली पर यम देवता के लिए दीपक जलाने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता। ऐसा करने […]



