दलित साहित्य अकादमी ने किया नितिन पोटाई का सम्मान
० शहीद बिरसा मुण्डा क्रांतिकारी अवार्ड से नवाजे गये कांकेर। भारतीय संविधान दिवस के 75वें वर्षगाठ के अवसर पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी छ.ग. राज्य के द्वारा रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य औद्योगिक न्यायालय के रिटार्यड न्यायधीश एम.एल. मात्रे ने राज्य अजजा आयोग के पूर्व सदस्य एवं जिला वनोपज सहकारी संघ कांकेर के अध्यक्ष नितिन पोटाई को वर्ष 2024 के लिए शहीद बिरसा मुण्डा क्रांतिकारी अवार्ड से विभूषित करते हुए शॉल स्मृति चिन्ह और प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया । यह अवार्ड उन्हें पिछले 25 वर्षाें निरंतर शैक्षणिक साहित्यक , सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया। नितिन पोटाई पिछले 25 […]



