आज का इतिहास 15 अक्टूबर : आज ही के दिन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का हुआ था जन्म
15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था. सहज ह्रदय और मृदुभाषी अब्दुल कलाम का बचपन बेहद संघर्षों से भरा था. कलाम ने बचपन में अखबार बेचने से लेकर भारत के प्रथम नागरिक बनने तक का सफर तय किया. जहां विज्ञान के क्षेत्र में कलाम को दुनिया ने ‘मिसाइल मैन’ का तमगा दिया तो वहीं राजनितिक गलियारों में वे ‘पीपल्स प्रेसिडेंट’ कहलाएं. 1998 में कलाम साहब के नेतृत्व में भारत ने पोखरण में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया और इससे पूरी दुनिया को महाशक्ति बनने का एहसास दिलाया. 1962 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, इसरो में कलाम साहब ने सफलतापूर्वक […]



