Close

कौर मल्टीस्पेश्यिटी एंड मेटरनिटी होम में नव वर्ष में नि :शुल्क डिलीवरी की गई

० गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क जांच शिविर का किया गया आयोजन

गरियाबंद/राजिम। स्थानीय कौर मल्टीस्पेश्यिटी एंड मेटरनिटी होम में नव वर्ष के प्रारभिंक दो दिनों में एक बालक एवं एक बालिका ने जन्म ली. मेटरनिटी होम की संचालक डाॅ. गुरप्रीत कौर ने चर्चा के दौरान बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवायें देने के साथ क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण को मजबुत करने, मातृ शक्ति को बढ़ावा देने के साथ साथ लोगों में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने के साथ ही बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान को गति देना प्रमुख उद्देश्य हैं।

नये वर्ष के प्रारंभ में हास्पिटल में शक्ति स्वरूपा माता दुर्गा के पूजा अर्चना के साथ की। गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क चेकअप व सिकलिंग जांच शिविर का आयोजन करने के साथ उपस्थित मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ रहने एवं माता एवं नये जन्म लिये शिशुओं व स्वस्थ रखने एवं रहने के साथ स्वस्थ संबंधित सावधानी बरतने महिला चिकित्सक कौर एवं उनके स्टाॅफने दिया। नव वर्ष में हास्पिटल में बच्ची ने आॅपरेशन से जन्म ली जिसका निःशुल्क डिलीवरी किया गया।

scroll to top