Close

ऐतिहासिक 114 वां मदकूद्वीप मेला 6 फरवरी से,होंगे विविध आयोजन

रायपुर। राष्ट्रीय स्तर का मदकूद्वीप मसीही मेला 6 फरवरी से प्रारंभ होगा। चारों ओर पानी से घिरे इस टापू पर हफ्तेभर आध्यात्मिक वातावरण होगा। यह मेले का 114 वां साल है। 6 से 8 फरवरी तक मेला रिट्रीट होगी। आठ फरवरी की शाम से मेले की शुरूआत होगी। मुख्य वक्ता पास्टर डॉ. रॉबिन जोसफ व डॉ. एस. रॉबिन होंगी। 12 फरवरी रविवार को को प्रभुभोज की आराधना छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप द राइट रेवरेंड अजय उमेश जेम्स की अगुवाई में होगी।, रायपुर – बिलासपुर हाईवे पर बैतलपुर के नजदीक मदकू गांव में पानी से घिरे द्वीप पर मेले में प्रतिदिन सुबह पांच बजे प्रभात फेरी निकलेगी।

साढ़े पांच से 6 बजे तक क्रूस की छाया में आराधना होगी। रोजाना बच्चों व युवाओं की क्लास भी लगेगी। 10 फरवरी को दोपहर ढाई बजे से काव्य पाठ प्रतियोगिता होगी। शनिवार 11 फरवरी को गीत -संगीत प्रतियोगिता दोपहर ढाई बजे होगी। मेला कमेटी तैयारियों में जुटी है। इच्छुक लोग टेंट की भी बुकिंग कर सकते हैं। मेले में राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। जॉन राजेश पॉल ने बताया कि मेले में बाइबिल अध्ययन के लिए योएल नबी की किताब को चुना गया है। वाद -विवाद प्रतियोगिता का विषय है – वर्तमान में मसीही लोग अपने उद्धार के प्रति आश्वस्त नहीं है। बाइबल प्रश्नोत्तरी योएल और गलातियों की पत्री पर आधारित होगी।

सात फरवरी को रात्रि नौ बजे कैंप फायर भी होगा। काव्य प्रतियोगिता का संचालन पास्टर प्रेमेंद्र सिंग करेंगे। प्रभात फेरी मेला प्रबंधक बर्नाड ए. प्रताप समेट पासबानगण निकाला करेंगे। मेला कमेटी अध्यक्ष पास्टर अर्पण तरूण, उपाध्यक्ष एलेक्जेंडर पॉल, कोषाध्यक्ष पास्टर राकेश प्रकाश, सचिव एए लूका, कार्यकारिणी सदस्य पास्टर अनुराग नथानिएल, पास्टर मनीष मसीह, राजेश सामुएल, पास्टर निखिल पॉल, आरके शमूएल, पी. बंशीयार, आशीष युसूफ, अभिषेक शावल, वीरेंद्र सारथी, पास्टर हेमंत नंदा, पास्टर प्रफुल्ल जेम्स, रिट्रीट अध्यक्ष पास्टर सीके हार्वे, सचिव पास्टर शरद लाल व कोषाध्यक्ष श्रीमती वाय. प्रकाश, सदस्य पास्टर जीसी नंदा, ज्योत्सना पॉल व स्मिता बख्श आदि ने मसीहीजनों से मेले में अधिक से अधिक शामिल होने की अपील की है। मेला कमेटी ने मुंगेली जिला प्रशासन से तैयारियों को लेकर बैठक की है। मेला स्थल का निरीक्षण भी किया जा चुका है।

scroll to top