Close

रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स पहली बार 48,000 के पार, निफ्टी 14,100 के पार

घरेलू शेयर बाजार लगातार नए-नए हाई बना रहा है और आज भी ग्लोबल संकेतों के मजबूत होने के चलते ये उम्मीद की जा रही है कि आज फिर रिकॉर्ड हाई को बाजार छू सकता है. सेंसेक्स 48,000 के पार निकल सकता है और निफ्टी में भी नया शिखर देखने को मिल सकता है. आज एशियाई बाजारों से भी अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं और ज्यादातर देशों के बाजार ग्रीन जोन में नजर आ रहे हैं. हालांकि जापान का निक्केई करीब 100 अंक नीचे है.

SGX Nifty की बात की जाए तो इसमें अच्छी तेजी देखी जा रही है और ये 127 अंक ऊपर 14,143 पर कारोबार कर रहा है. SGX Nifty की करीब 1 फीसदी की उछाल से उम्मीद है कि आज शेयर बाजार की ओपनिंग भी बढ़त के साथ ही होगी.

शुक्रवार को सेंसेक्स 117.65 अंक यानी 0.25 फीसदी की उछाल के साथ 47,868.98 पर जाकर बंद हुआ और एनएसई का निफ्टी 36.75 अंक यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 14,018.50 पर जाकर बंद होने में कामयाब रहा.

एशियाई बाजारों की चाल को देखा जाए तो जापान का निक्केई 99 अंक नीचे है और 27344.87 पर कारोबार कर रहा है. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स हल्की 2.40 अंकों की मजबूती के साथ 2,846 पर है और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 157.48 अंकों के उछाल के साथ 27,388 पर कारोबार कर रहा है. कोरिया का कोस्पी 64.40 अंक ऊपर 2,937 पर बना हुआ है और चीन का शंघाई कंपोजिट 12.13 अंक यानी 3,485 पर ट्रेड कर रहा है.

scroll to top