आज बाजार में अच्छी तेजी के साथ कारोबार खुला है और सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की बढ़त देखी जा रही है. आज निफ्टी में 17700 का स्तर शुरुआती मिनटों में ही पार हो गया और ये 11 दिसंबर के बाद पहली बार ये स्तर देखा गया है.
शेयर बाजार खुलने पर
आज शेयर बाजार खुलने पर 97.48 अंक यानी 0.16 फीसदी की मजबूती के साथ 59,280.70 पर बीएसई का सेंसेक्स कारोबार कर रहा है और निफ्टी के लेवल देखें तो 65 अंकों की बढ़त के साथ 17681 पर ट्रेड शुरू हुआ है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
निफ्टी के शेयर देखें तो बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर 50 में से 35 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 15 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. निफ्टी में आज निफ्टी 17215 के उच्च स्तर पर पहुंचा था और इसने 17647 का निचला स्तर छुआ.
बाजार के टॉप गेनर्स/टॉप लूजर्स
शीर्ष चढ़ने वाले शेयर्स में एनटीपीसी 2.54 फीसदी, ओएनजीसी 2.48 फीसदी और पावरग्रिड 1.78 फीसदी ऊपर नजर आ रहे हैं. बीपीसीएस में 1.61 फीसदी और आईओसी में 1.55 फीसदी की बढ़त पर कारोबार हो रहा है.
गिरने वाले शेयर्स
टाटा मोटर्स में 1.21 फीसदी की गिरावट है और एचसीएल टेक 0.9 फीसदी गिरा है. टेक महिंद्रा में कमजोरी के साथ कारोबार चल रहा है और ये 0.55 फीसदी फिसला है. आयशर मोटर्स 0.49 फीसदी नीचे है.
प्री-मार्केट में आज बाजार का हाल
प्री-मार्केट में घरेलू शेयर बाजार को देखें तो बीएसई का सेंसेक्स 160.57 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 59,343 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी में 50 अंकों की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था.
यह भी पढ़ें- अब बिना इंटरनेट कर सकेंगे ऑफलाइन डिजिटल ट्रांजेक्शन, आरबीआई ने दी मंजूरी
One Comment
Comments are closed.