Close

BIG NEWS:छत्तीसगढ़ में ओमिक्रान के नये वैरिएंट की दस्तक, सतर्क रहने की जरूरत

रायपुर। राजधानी की दो महिला में ओमिक्रान के नये वैरिएंट की पुष्टि हुई है। दोनों की ही ट्रैवल हिस्ट्री मिली है। दरअसल प्रदेश में कोरोना के नये वैरिएंट की इंट्री हो गयी है।लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह राहत की बात है कि दोनों ही महिलाएं फिलहाल स्वस्थ्य है। उनके अलावा परिवार में कोई भी संक्रमित नहीं है।छत्तीसगढ़ में दिसंबर के पहले सप्ताह में 12 लोगों के भेजे गए कोरोना पाजिटिव सैंपल में से दो में ओमिक्रान बीएफ.7 सीरीज का वैरिएंट पाया गया है।

डॉ सुभाष मिश्रा, संचालक महामारी नियंत्रण ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि जिनोम सीक्वेंसिंग में 2 मरीजों में वेरिएंट मिले हैं। डॉ मिश्रा के अनुसार दोनों महिलाएं बाहर से राजधानी पहुंची हैं। एक महिला यूके से रायपुर लौटी थी, जबकि दूसरी युवती हैदराबाद से लौटी थी, लिहाजा दोनों के कांटेक्ट ट्रेसिंग भी कर ली गयी है।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जांच में परिवार के किसी भी सदस्य में कोरोना के लक्षण नहीं हैं। जिन दो महिलाओं में ओमिक्रान मिला है, वो दोनों भी होम आइसोलेशन में रहने के बाद ठीक हो चुकी है।

scroll to top