Close

सोना-चांदी आज हुए सस्ते, जानें कितने कम हो चुके हैं रेट्स

सोना और चांदी (Gold & Silver) आज सस्ते हुए हैं और आपके लिए खरीदारी का मौका बन रहा है. सर्राफा बाजार (Bullion Market) में देखें तो सोना-चांदी पिछले कई दिनों से निचले दायरे में ही कारोबार करते दिख रहे हैं जिसके बाद इनमें खरीदारी का अच्छा मौका बन रहा है.

कैसे हैं आज सोने और चांदी के रेट

एमसीएक्स पर आज सोने और चांदी के रेट देखें तो इनमें लाल निशान में कारोबार देखा जा रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने का फरवरी वायदा पूरे 100 रुपये की गिरावट के बाद 0.21 फीसदी टूटा है और इसमें 47,352 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड चल रहा है. चांदी की बात करें तो इसका मार्च वायदा 207 रुपये या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 60,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहे हैं.

ग्लोबल बाजारों में गोल्ड और सिल्वर के रेट्स

आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोना और चांदी के दाम निचले दायरे में ही देखे जा रहे हैं. कॉमेक्स पर सोने के दाम 5.6 डॉलर यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 1791.8 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा चांदी में 0.55 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ये 22.28 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

आज से खुला सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम का नौवां चरण

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम का नौवां चरण Sovereign Gold Bond scheme 2021-22 (Series IX) आज से शुरू हो चुका है. स्कीम के तहत आज यानी 10 जनवरी से 14 जनवरी तक सोने की सस्ते में खरीदारी कर सकते हैं. RBI ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22 की नौवीं सीरीज के लिए 4786 रुपये प्रति ग्राम का इश्यू प्राइस तय किया है.

 

 

यह भी पढ़ें- सराईपाली में होटल से 50 लाख का खैर लकड़ी जब्त

One Comment
scroll to top