Close

एमिटी यूनिवर्सिटी में कृषि और पर्यावरण स्थिरता के विषय पर 28-29 फरवरी को होगा सम्मेलन

रायपुर। एमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ (एयूसी), रायपुर और राष्ट्रीय अजैविक तनाव प्रबंधन संस्थान (आईसीएआर-एनआईएएसएम), बारामती, महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वावधान में 28-29 फरवरी, 2024 को कृषि और पर्यावरण स्थिरता के साथ जैविक और अजैविक तनावों को कम करने के लिए नए रणनीतियां विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

सम्मेलन में कृषि आधारित उद्योगों, फार्म मशीनरी कंपनियों, किसान उत्पादक संघ (एफ पी ओ), कृषि रसायन कंपनियों गैर-सरकारी संगठनों (एन जी ओ), कृषि -ड्रोन निर्माताओं, बागवानी कंपनियों, और पशुधन कंपनियों में रूचि रखने वाले प्रतिभागियों का 28-29 फरवरी, 2024आईसीएआर-एनआईबीएसएमकैम्पस, बरौंडा रायपुर में सम्मेलन के दौरान अपनी कटिंग-एज तकनीक और उत्पादों का प्रदर्शन कर सकेंगे, उन्हें इसके लिए आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी सम्मेलन के संयोजक और संगठन सचिव डाॅ.पी. कौशल ने दी है।

scroll to top