Close

पाठ्यक्रम के ज्वलंत मुद्दों पर परिचर्चा का आयोजन

गरियाबंद /राजिम (राजेंद्र ठाकुर ) . शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय,राजिम के स्नातक व स्नातकोत्तर के सभी पाठ्यक्रमों के अंतर्गत आने वाले ज्वलंत मुद्दों (क्रास कटिंग इश्यू) पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य विघार्थियों के लिए पाठ्यक्रम में उपलब्ध क्रास कटिंग मुद्दों की पहचान करना और अपने सामाजिक जीवन और लोगों के बीच इन मुद्दों को प्रसारित करना है। जिससे हम एक सभ्य नागरिक के रूप में राष्ट्र के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। इन क्रास कटिंग मुद्दों के अंतर्गत व्यवसायिक नैतिकता जिसके अंतर्गत कर अदायगी,जी एस टी जैसे मुद्दे जिससे कर का भुगतान कर राष्ट्र विकास में भागीदार बन सके इसके अलावा पर्यावरणीय मुद्दे जो आज न केवल भारत अपितु समस्त विश्व के लिए सबसे अधिक ज्वलंत मुद्दे हैं ओजोन परत का क्षरण, प्राकृतिक आपदाऐ, पर्यावरण असंतुलन, ग्लोबल वार्मिंग,प्रदुषण आदि समस्याएं जिसका प्रत्येक जीव पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष प्रभाव पड़ता है।

मौलिक अधिकार जैसे समसामयिक विषय भी चर्चा का महत्वपूर्ण विषय है,जेंडर इश्यू लिंग आधारित समानता जैसे विषय भी आज लोगों के बीच परिचर्चा का विषय बना हुआ है। इकोलॉजी, समाजिक समानता व समरसता,बौद्धिक संपदा जैसे समसामयिक मुद्दों पर विघारथियो का ध्यान आकर्षित करना जिससे कि विघार्थी इन मुद्दों पर सामाजिक स्तर पर इन मुद्दों को चर्चा करके प्रसारित करना जिससे जनमानस में इन मुद्दों के प्रति जागरूकता आ सके। यह कार्यक्रम संस्था प्रमुख डॉ सी एल देवांगन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रो एम एल वर्मा, डॉ गोवर्धन यदु, डॉ समीक्षा चंद्राकर, क्षमा शिल्पा चौहान,प्रो चित्रा खोटे, राजेश बघेल, भानुप्रताप नायक, देवेंद्र देवांगन, मुकेश कुर्रे, श्वेता खरे, आकाश बाघमारे, मनीषा भोई, तामेश्वर मार्कंडेय,शिल्पा मिश्रा, प्रदीप टंडन,खोमन साहू आदि का प्राप्त हुआ।

scroll to top