Close

मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 91 रुपये के पार, जानिए आपके शहर में क्या है दाम

नई दिल्ली: आज एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए थे. हालांकि इनके दाम में आज हलचल हुई है और इनमें बदलाव देखने को मिला है. पिछले दाम की तुलना में अब पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ चुकी है. मुंबई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर एक बार फिर से 91 रुपये के पार हो गई है.

पिछले पांच दिन तक पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए थे. हालांकि आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का फैसला किया है. इसके तहत पेट्रोल और डीजल के दामों में 20 पैसे से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 84.45 रुपये हो चुकी है. इसके अलावा डीजल की कीमत प्रति लीटर 74.63 रुपये हो चुकी है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 91.07 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है और डीजल का दाम 81.34 रुपये प्रति लीटर हो चुका है.

आज चेन्नई में पेट्रोल के दाम 87.18 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है और डीजल की कीमत 79.95 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 85.92 रुपये हो चुकी है. वहीं डीजल की कीमत 78.22 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है. आज हुए बदलाव से पहले दिल्ली में पेट्रोल 84.20 रुपये और डीजल 74.38 रुपये प्रति लीटर था. वहीं मुंबई में पेट्रोल 90.83 रुपये और डीजल 81.07 रुपये प्रति लीटर था. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 85.68 रुपये और डीजल 77.97 रुपये प्रति लीटर था और चेन्नई में पेट्रोल 86.96 रुपये और डीजल 79.72 रुपये प्रति लीटर था.

दरअसल, कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price) में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जिसके कारण देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में तेजी देखने को मिली है. क्रूड 53.50 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है. वहीं ब्रेंट क्रूड प्रति बैरल 56.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते हुए देखा गया.

scroll to top