Close

गोल्ड और सिल्वर में गिरावट का दौर, जानें आज की कीमतों का ताजा अपडेट

अमेरिकी अर्थव्यवस्था के खराब आंकड़ों और इसे राहत पैकेज मिलने की संभावनाओं की वजह से ग्लोबल मार्केट में गोल्ड के दाम घट गए हैं. इसका असर घरेलू अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है और सोने के दाम इस असर से गिर गए हैं.

अमेरिकी संसद ने कोविड-19 से चरमराई अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए बड़े फंड को मंजूरी दे दी. हालांकि आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर में वहां कंज्यूमर कॉन्फिडेंस इंडेक्स काफी नीचे चला गया है. अमेरिका में मकानों की बिक्री नवंबर में कम हो गई है. बहरहाल, कारोबारियों की प्रॉफिट बुकिंग की वजह से एमसीएक्स में गोल्ड के दाम 0.04 फीसदी घट कर 50,060 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए वहीं सिल्वर की कीमत 184 रुपये घट कर 66,678 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई.

अहमदाबाद में बुधवार को स्पॉट गोल्ड 49,979 रुपये प्रति दस ग्राम बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर 50064 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. मंगलवार को राजधानी दिल्ली में स्पॉट मार्केट में गोल्ड 243 रुपये चढ़ कर 49,653 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर 216 रुपये गिर कर 67,177 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमत में बुधवार को हल्की बढ़ोतरी दिखी थी. स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी चढ़ कर 1863.83 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1 फीसदी गिर कर 1868.10 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.20 फीसदी घट कर 1167.53 टन पर पहुंच गई. मंगलवार को यह 1169.86 टन थी. इस बीच सिल्वर एक फीसदी ऊपर बढ़ कर 25.83 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

scroll to top