Close

वैक्सीनेशन के एलान से गोल्ड-सिल्वर में आने लगी गिरावट, जानें क्या हैं आज की कीमतें

नई दिल्लीः सरकार की ओर से 30 करोड़ लोगों के कोविड टीका लगाने के ऐलान के बाद घरेलू मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई. 16 जनवरी से देश में कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है.

इस बीच अमेरिका में राष्ट्रपति (निर्वाचित) जो बिडेन ने संसद पर कोविड के लिए आर्थिक सहायता पैकेज को मंजूर करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया है. हेल्थकेयर और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर सरकार की प्राथमिकता में होंगे. लिहाजा आने वाले दिनों में ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट आ सकती है.

गुरुवार को एमसीएक्स में गोल्ड 0.90 फीसदी यानी 445 रुपये गिर कर 48,860 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर के दाम में 1.18 फीसदी यानी 779 रुपये की गिरावट आई और यह 65,242 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. अहमदाबाद में गोल्ड स्पॉट 203 रुपये गिर कर 49,285 प्रति दस ग्राम पर बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर 48,915 रुपये दस ग्राम पर बिका. बुधवार को दिल्ली मार्केट में स्पॉट गोल्ड 108 रुपये गिर कर 48,877 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर के दाम में 144 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 65,351 रुपये प्रति किलो पर बिका.

ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड के दाम 0.3 फीसदी चढ़ कर 1848.07 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए. यूएस गोल्ड फ्यूचर के दाम 1847.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए. इस बीच, दुनिया की सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.9 फीसदी गिर कर 1171.21 टन पर पहुंच गई. जबकि सिल्वर की कीमत 0.8 चढ़ कर 25.34 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

scroll to top