Close

लाइफ इंश्योरेंस और जनरल इंश्योरेंस में ये है बड़ा अंतर, फर्क समझकर गलत पॉलिसी लेने से बचें

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद से देश में इंश्योरेंस लेने वालों की मांग काफी बढ़ गई है. लोग बड़ी संख्या में लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) और जनरल इंश्योरेंस (General Insurance) ले रहे हैं. लेकिन, बहुत से लोगों को इन दोनों के बीच का फर्क नहीं पता है. वह दोनों के बीच में Confuse रहते हैं.

क्या है लाइफ इंश्योरेंस? (What is Life Insurance)

जैसा कि इसका नाम ही लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) है तो यह साफ है कि यह आपके लाइफ को कवरेज (Life Coverage) देता है. यह जीवन के मुश्किल समय में आपके परिवार को पैसों की मदद करता है. लाइफ इंश्योरेंस में बीमा धारक (Policy) और कंपनी के बीच में एक करार होता है. इसके तहत हर महीने कुछ पैसे लेकर कंपनी बीमाधारक को आर्थिक सुरक्षा (Financial Protection) देती है. अगर इस Contract के दौरान किसी बीमाधारक की मौत हो जाती है तो उसके परिवार या नॉमिनी (Nominee) को कंपनी तय राशि दे देती है.

जानिए कितनी प्रकार की होती है लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी

-टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान (Term Insurance Plan)- यह जीवन के पूरे रिस्क कवर कर सकता है.
-यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान  (यूएलआईपी/यूलिप)- यह इंश्योरेंस के साथ-साथ आपको निवेश करने का भी मौका मिल सकता है.
-मनी बैक (Money Back Plan)- इस प्लान के जरिए आपको समय-समय पर कुछ पैसे रिटर्न के रूप में मिलते रहते हैं.
-होल लाइफ इंश्योरेंस- संपूर्ण जीवन बीमा के तहत आपको बीमाधारक के पूरे जीवन का लाइफ कवरेज मिलता है.
-चाइल्ड प्लान (Child Plan)- इस प्लान के जरिए आप बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य में निवेश कर सकते हैं.
-रिटायरमेंट प्लान (Retirement Plan)- आप अपने रिटायरमेंट के बाद के प्लान और पैसों के लिए इन ऑप्शन्स को देख सकते हैं.

क्या है जनरल इंश्योरेंस?  (What is General Insurance)

जो इंश्योरेंस लाइफ इंश्योरेंस के दायरे में नहीं आते हैं वह जनरल इंश्योरेंस कहलाते हैं. इसमें फायर इंश्योरेंस (Fire Insurance), मरीन इंश्योरेंस, मोटर इंश्योरेंस (Motor Insurance), एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (Accidental)  जैसे कई इंश्योरेंस प्रोडक्ट शामिल है. इस इंश्योरेंस से सभी नुकसान होने वाली संपत्ति सुरक्षित रहती है. वहीं इस इंश्योरेंस में भी आपको हर महीने, तीन महीने, छह महीने या सालाना इंश्योरेंस की किस्त जमा करनी पड़ती है.

 

 

यह भी पढ़ें- बाजार खुलते ही गिरावट हावी, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरकर 60543 पर, निफ्टी 18,129 पर खुला

scroll to top