राशिफल: पंचांग के अनुसार आज 22 जनवरी 2022 शनिवार को माघ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी की तिथि है. पंचांग के अनुसार चंद्रमा सिंह राशि में गोचर कर रहा है. आज पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र है. आज का दिन धन, जॉब, सहेत आदि के लिए कैसा रहेगा है. आइए जानते हैं, सभी राशियों का राशिफल.
मेष- आज के दिन काम में प्रोफेशनल तरीका अपनाना होगा. ऑफिस में आप जितने प्रोफेशनल रहेंगे आपका काम उतना अच्छा और आसानी से हो जाएगा. सहयोगियों का पूरा साथ मिलेगा. गैर जरूरी कामों को करने से बचे. व्यापारी किसी को उधार सामान न दें, क्योंकि आज के दिन दिये हुए सामान का पैसा अटक सकता है या आर्थिक नुकसान हो सकता है. बेचे गए समानों की वापसी भी आ सकती है. परिवार में यदि किसी समस्या को लेकर परिवारजन परेशान हैं तो समस्या को लेकर विचार-विमर्श करें. बातचीत से कोई न कोई निष्कर्ष जरूर निकल आएगा. पिता से आकस्मिक धन लाभ होगा या उनकी ओर से कोई उपहार मिल सकता है.
वृष- वृष राशि वालों को यदि आज कुछ दान-धर्म का कार्य करने का मौका मिले तो उससे पीछे न हटें. इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें क्योंकि इस समय दूसरों से मिलने वाला आर्शीवाद आपकी उन्नति के द्वार खोलने वाला है. ऑफिस में कार्यभार अधिक रहेगा, परंतु इससे परेशान होने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं है. व्यापारियों को अपने काम को अच्छी ग्रोथ देने के लिए नये-नये तरीके अपनाने चाहिए. महिलाओं को हार्मोन की समस्या हो सकती है, इसलिए सचेत रहने की आवश्यकता है. परिवारजनों से संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे, उन्हें आपके द्वारा थोड़ा समय देना आप दोनों के संबंधों और प्रेम को और मजबूत करेगा.
मिथुन- आज के दिन मिथुन राशि वालों को कुछ समय प्रभु को देना चाहिए. प्रभु के श्रृंगार की जिम्मेदारी उठाना चाहिए. ऑफिस में वर्कलोड रहेगा और कोई टारगेट मिला हो तो उसे पूरा करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए, तभी सफलता की एक सीढ़ी चढ़ने में आप सक्षम हो पाएंगे. व्यापारियों को अच्छा ऑफर देना चाहिए ताकि उनके बिजनेस में कुछ उछाल आए. काम करने के तरीके में कुछ नए प्लान जोड़ने चाहिए, लाभ होगा. कान से संबंधित समस्या हो सकती है, इसलिए कोई भी नुकीली चीज कान में डालने से बचें. घरेलू तनाव से राहत मिलने की संभावना है. घर का वातावरण सुखमय रहेगा.
कर्क- कर्क राशि वाले आज अपने सामाजिक दायरे को बढ़ाने के लिए कोशिश करें. जिन लोगों से काफी समय से बात न की हो तो उनसे बात करें और रिलेशनशिप को एक्टिवेट करने की कोशिश करें. ऑफिस में बॉस कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं, जिसके चलते पूरे दिन व्यस्तता रहेगी. यदि कोई मुकदमा चल रहा है तो आज इससे राहत मिल सकती है. शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र में विद्यार्थियों को मनचाही सफलता प्राप्त होगी. स्वास्थ्य अनुकूल एवं निरोगी रहेगा, पैतृक सम्पत्ति विभाजन हो सकता है जिसके कारण परिवार में वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. माता-पिता के सानिध्य में रहें, उनका मार्गदर्शन आपके भाग्य में वृद्धि करेगा.
सिंह- आज के दिन सिंह राशि वालों को थोड़ा मानसिक अशांति से गुजरना पड़ सकता है. दिमाग में बेकार की बातें घर कर सकती है जिसके कारण तनाव होगा. कर्मक्षेत्र में भाग्य और कठोर मेहनत सफलता दिलाएगा, इसलिए अपने काम को मन लगाकर करें. अच्छे फल मिलेंगे और आर्थिक लाभ भी होगा. व्यापारियों को अच्छा मुनाफा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचने के लिए जंक फूड के सेवन से बचना चाहिए, क्योंकि इससे वजन वृद्धि के काफी असर दिखाई दे रहें हैं. माता-पिता कि बातों को अनदेखा न करें क्योंकि उनकी अनमोल सलाह आपके करियर में एक अच्छा मोड़ दे सकती है.
कन्या- आज के दिन सभी काम दिमाग खोल कर करने की आवश्यकता है. मानसिक रूप से एक्टिव रहें, इससे काम समय पर और बिना किसी समस्या के होना संभव हो सकेगा. आज आपके क्रोध में वृद्धि हो सकती है जिसके कारण मूड खराब रहेगा. अतः अपने स्वभाव को खुद पर हावी न होने दें. नये प्रस्ताव को देखकर हां करने से बचना चाहिए क्योंकि अभी तो लालच में आप काम ले लेंगे, परंतु बाद में काम का वर्कलोड बढ़ जाएगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से कोरोना वायरस के प्रति अलर्ट रहें, अन्यथा इसकी चपेट में आ सकते हैं. जीवनसाथी व मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.
तुला- तुला राशि वाले आज शारीरिक और मानसिक रूप से अपडेट रहें. घर हो या बाहर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिल सकती है. जिसको निभाने में आपका पूरा दिन व्यस्त में बीतेगा. ऑफिस में यदि बॉस कोई सलाह देते हैं तो उनकी बात को ध्यान से सुने और अपने काम को करने के तरीके में बदलाव करें. व्यापारियों को उधारी सामान देने से बचना होगा. विद्यार्थियों को के दिन मेहनत करनी है क्योंकि आज कुछ ऐसा होगा जिससे आपके भविष्य में सफलता पाने में सहयोग मिलेगा. बढ़ते वजन से परेशान न हों, दिनचर्या में योग या जिम को शामिल करें. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निदान मिल जाएगा. बहन का सहयोग करना पड़ेगा.
वृश्चिक- आज के दिन कूल रहना होगा क्योंकि ग्रहों की स्थितियां क्रोधी स्वभाव के चलते विवाद जैसा वातावरण बना सकती हैं. ऑफिस में बॉस के साथ तालमेल बिगड़ सकता है, इसलिए कोशिश करें कि आपके मुख से किसी भी प्रकार के कटु शब्द न निकलें. वाणी में मधुरता बनाकर रखें, तभी काम आसानी से हो पाएंगे. रेस्टोरेंट और होटल से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. पेट के इंफेक्शन से बच कर रहें, खानपान का ध्यान रखें. पानी का सेवन अधिक से अधिक करें और ज्यादा गरिष्ठ भोजन करने से बचें. बड़े भाई का मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे रुके काम करने में मदद मिलेगी.
धनु- आज के दिन बुद्धि के मामले में अच्छा रिजल्ट लेकर आएंगा. ज्ञान में वृद्धि होगी. आस-पास के लोगों से अच्छी सलाह मिलेगी. ऑफिस हो या व्यापार काम को पूरे उत्साह के साथ करें, सफलता मिलेगी. व्यापारियों को कर्ज लेना पड़ सकता है. जिसके कारण परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, परंतु तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है. समय आने पर कर्ज से मुक्ति भी जल्द ही मिलेगी. चोट लगने के आसार हैं, इसलिए चलने-फिरने में ध्यान रखें. अधिक तेज गति से वाहन को चलाने से बचें. परिवार में वाद-विवाद से बचे. यदि ऐसी कोई स्थिति बनती है तो अपनी वाणी में मधुरता रखते ही बात करें.
मकर- आज का दिन मकर राशि वालों की आरोग्यता और सुख-समृद्धि में वृद्धि करेगा. कुल मिलाकर आज अच्छा निकलेगा और अच्छे फल दिलाएगा. जो व्यक्ति शोध कार्यों से जुड़े हैं उनके लिए समय अच्छा है. मनचाहे लाभ प्राप्त होने की संभावना है. कपड़ो के व्यापारियों को बड़े लाभ मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य के प्रति फिट रहना है तो खानपान में संयम रखें, क्योंकि बेकार की चीजों को खाना महंगा पड़ सकता है. घर में पारिवारिक जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी. जिनको निभाने के लिए आपको अपना जोर लगा देना है. घर में कोई मांगलिक कार्य होने की संभावना है या किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा.
कुंभ- कुंभ राशि वालों का कॉन्फिडेंस लेवल आज बढ़ेगा. जिससे बात करने के तरीके और काम में अच्छा रिजल्ट दे पाएंगे. ऑफिस में कार्य का ज्यादा भार नहीं रहेगा, जिससे मानसिक शांति बनी रहेगी. व्यापारी ग्राहकों की मांग को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे. जिससे उनका मार्केट में अच्छा रुतबा बनेगा. पेट में समस्या हो सकती है. कब्जियत का सामना करना पड़ सकता है, मित्रों के साथ कहीं घूमने जाने को मिले तो ये मौका न छोड़ें. मित्रों का साथ पुरानी यादें ताजा करेगा. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा, उनके साथ बैठकर बातचीत करें. संबंधों में मजबूती आएगी. ससुराल पक्ष से निमंत्रण मिल सकता है.
मीन- आज के दिन यदि किसी की मदद करें तो बहुत अच्छा फल मिलेगा. क्षमतानुसार किसी जरूरतमंद या गरीब की मदद करें. कर्मक्षेत्र में एकजुट होकर कार्य करें. काम में तीव्रता बढ़ेगी और साथ ही काम करने के तरीके में भी सुधार होगा. व्यापारियों को अपने काम को लगन से करने की आवश्यकता है. पूरी मेहनत अच्छे परिणाम दिलाएगी. पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. हो सकता है घर में किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य के चक्कर में पूरा दिन परेशानी में जाए. समाज में किसी के प्रति मन में द्वेष कि भावना पनपने न दें. ऐसी भावना नुकसान आपकी ही कराएगी.
यह भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 37 हजार नए केस दर्ज, ओमिक्रोन के मामले 10 हजार के पार
One Comment
Comments are closed.