दुनियाभर में भले ही कोरोना वैक्सीन लगने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन अभी संक्रमितों की संख्या में कुछ असर देखने को नहीं मिल रहा है. दुनिया के ज्यादातार देशों में अभी संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे 4 लाख 55 हजार नए मामले दर्ज किए गए है. वहीं, एक दिन में 9506 लोगों की मौत दर्ज हुई है. अच्छी बात ये है कि तीन लाख 69 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.
वल्डोमीटर के अनुसान, दुनियाभर में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 करोड़ 97 लाख 55 हजार हो गए हैं. इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 21 लाख 38 हजार के पार पहुंच गई. सात करोड़ 17 लाख मरीज अब ठीक भी हो चुके हैं. पूरी दुनिया में दो करोड़ 58 लाख एक्टिव केस हैं, यानी कि इतने लोग फिलहाल कोरोना संक्रमित हैं.
कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिका पर पड़ा है. दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित अमेरिका में ही हैं, सबसे ज्यादा मौतें भी यहीं हुई है. अमेरिका के बाद भारत, ब्राजील, रूस, यूके, फ्रांस, स्पेन, इटली, टर्की में कोरोना के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है.
अमेरिका: केस- 25,702,125, मौत- 429,490
भारत: केस- 10,668,356, मौत- 153,503
ब्राजील: केस- 8,844,600, मौत- 217,081
रूस: केस- 3,719,400, मौत- 69,462
यूके: केस- 3,647,463, मौत- 97,939
फ्रांस: केस- 3,053,617, मौत- 73,049
स्पेन: केस- 2,603,472, मौत- 55,441
इटली: केस- 2,466,813, मौत- 85,461
टर्की: केस- 2,429,605, मौत- 25,073
जर्मनी: केस- 2,147,740, मौत- 52,777
दुनिया के 33 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें इटली, पेरू, साउथ अफ्रीका, ईरान, जर्मनी, पोलांड और चिली भी शामिल है. दुनिया के 20 देशों में 20 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से 14 देश ऐसे हैं, जहां 40 हजार से ज्यादा मौत हुई है. 55 फीसदी से ज्यादा लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, भारत, मैक्सिको, ब्रिटेन, इटली.