Close

24 घंटे में आए कोरोना के 5 लाख से अधिक नए मामले, 15 हज़ार से ज्यादा लोगों की हुई मौत

दुनियाभर में कोरोना का कहर अब भी जारी है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 लाख 17 हज़ार 543 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 08 लाख 01 हज़ार 465 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में 15,467 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना का बढ़ता हुआ ग्राफ चिंता का विषय बना हुआ है. हालांकि, अधिकतर देशों के दैनिक मामलों में कमी देखने को मिली है. पहले की तुलना में मौतों के कुल आंकड़ों में भी कमी देखने को मिली है. इसके अलावा, रिकवरी रेट में भी सुधार देखने को मिला है.

भारत में कोरोना संक्रमण का पहला मामला पिछले साल जनवरी में आया था. एक साल के भीतर देश में एक करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 26 जनवरी की रिपोर्ट के मुताबिक, 13,203 नए कोरोना केस सामने आए और 131 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. वहीं, 13, 298 लोग कोरोना से ठीक हो गए. लगातार चौथे दिन 15 हजार से कम कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए.

वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 1 लाख 43 हज़ार 808 नए मामले सामने हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 60 लाख 06 हज़ार 765 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 3,907 लोगों की मौत भी हुई है. गौरतलब है कि अब देश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4 लाख 35 हज़ार 314 हो गई है.

वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 63 हज़ार 626 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 1,206 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 9 लाख 19 हज़ार 017 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में रूस में 18 हज़ार 241 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 564 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 5 लाख 11 हज़ार 888 हो गई है

scroll to top