लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक सराहनीय पहल करने जा रही है। बेटियों को शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार पहल कर रही है जिसके तहत अगर किसी निजी स्कूल में दो बहनों पढ़ती हैं तो एक की फीस योगी सरकार भरेगी. यानी की एक बेटी पढ़ाई फ्री में होगी. योगी सरकार अपने अगले बजट में इसके लिए प्रावधान लाने की तैयारी कर रही है. इस योजना के तहत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की छात्राएं लाभान्वित होंगी.
दरअसल, कुछ समय पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर प्रदेश के किसी भी प्राइवेट स्कूल में दो सगी बहनें पढ़ रही हैं तो स्कूल प्रसाशन से एक बेटी की फीस माफ करनी चाहिए. अगर प्राइवेट स्कूल ऐसा करने सक्षम नहीं हैं तो सरकार उसका खर्च वहन करेगी. अब मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना को अमली जामा पहनाने की शुरुआत कर दी गई है. शिक्षा विभाग की तरफ से अगले बजट में इसके लिए धनराशि की व्यवस्था का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया गया है. सरकार की तरफ से मंजूरी मिलते ही इस योजना को लागू कर दिया जाएगा. इस योजनाके लागू होते ही अभिभावकों को भारी भरकम फीस से निजात मिलेगी.