Close

बजट से पहले गोल्ड और सिल्वर चमके, घरेलू मार्केट में बढ़ गए दाम

आम बजट पेश होने से पहले गोल्ड में खरीदारी बढ़ गई है. इस वजह गोल्ड और सिल्वर घरेलू मार्केट में चमके हुए हैं. निवेशकों का मानना है कि सरकार बजट में कुछ राहत दे सकती है. उनका मानना है कि सरकार गोल्ड की मांग बढ़ाने के बजट इस पर ड्यूटी घटा सकती है. एमसीएक्स में गोल्ड 0.27 फीसदी यानी 131 रुपये बढ़ कर 49,067 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सिल्वर के दाम में 1.36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 919 रुपये बढ़ कर 68,514 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया.

गुरुवार को दिल्ली के स्पॉट मार्केट में गोल्ड 109 रुपये गिर कर 48,183 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर के दाम में 146 रुपये की कमी आई और यह 65,031 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. अहमदाबाद में शुक्रवार को स्पॉट गोल्ड 48819 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं गोल्ड फ्यूचर 48799 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका.

शुक्रवार को गोल्ड के दाम स्थिर रहे. गोल्ड का दाम 1,804.91 डॉलर प्रति औंस रहा. वहीं गोल्ड फ्यूचर 0.1 फीसदी चढ़ कर 1839.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. चूंकि डॉलर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई इसलिए गोल्ड के दाम में इजाफा हुआ है. सिल्वर के दाम में गिरावट आई और यह 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 26.18 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

scroll to top