Close

पटना: लालू यादव के बाद के ईडी दफ्तर पहुंचे तेजस्वी यादव , दफ्तर के बाहर लगी समर्थकों की भीड़

 

पटना।रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में राजद नेता तेजस्वी यादव पटना में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे हैं। तेजस्वी के ई़डी दफ्तर पहुंचने से पहले ही वहां समर्थकों की भीड़ उमड़ गई। राजद समर्थकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और उनके समर्थन में नारेबाजी करने लगे। काफी मशक्कत के बाद तेजस्वी ने ईडी के दफ्तर में प्रवेश किया। बताया जा रहा है कि उनसे पूछताछ के लिए 60 सवालों की लिस्ट तैयार की गई है।

इससे पहले सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Prasad) से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। राजद प्रमुख के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद रहीं। वे सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजकर पांच मिनट पर ईडी कार्यालय पहुंचे थे और नौ घंटे अधिक समय तक चली पूछताछ के बाद वहां से रात आठ बजकर 50 मिनट पर अपने आवास के लिए रवाना हुए।

scroll to top