Close

31 जनवरी को अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन हुई कैंसिल, अब इस दिन होगी रवाना

बिलासपुर। SECR से अयोध्या धाम जाने वाली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन कैंसल हो गई है। 31 जनवरी को गोंदिया से अयोध्या धाम जाने वाली इस आस्था स्पेशल ट्रेन को कैंसल कर दिया गया है। अब 4 फरवरी को पहली आस्था ट्रेन दुर्ग से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी। पहली ट्रेन में 1344 यात्री बतौर दर्शनार्थी यात्रा करेंगे, जिसकी बुकिंग भी फुल हो गई है।

बताया जा रहा है, SECR से फिलहाल 5 आस्था स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल तैयार किया गया है, जिसमें पहली ट्रेन दुर्ग से 4 फरवरी को, दूसरी ट्रेन भी दुर्ग से ही 7 फरवरी को, तीसरी ट्रेन 14 फरवरी को रायपुर से, चौथी ट्रेन 18 फरवरी को बिलासपुर से और पांचवी ट्रेन 21 फरवरी को अनुपपुर से अयोध्या धाम के लिए रवाना होगी। इसमें दर्शनार्थियों के जाने आने के साथ खाने पीने की पूरी व्यवस्था होगी। 20 स्लीपर कोच के साथ आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। बताया जा रहा है, भाजपा और हिंदू संगठन इन ट्रेनों का परिचालन करा रहे हैं, जिसमें विधानसभा वार दर्शनार्थियों को अयोध्या धाम दर्शन करने के लिए ले जाया जा रहा है।

 

scroll to top