Close

बजट के बाद से शेयर बाजार मे तेजी बरकरार, सेंसेक्स पहली बार 51000 के पार

एक फरवरी को देश का बजट पेश होने के बाद से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्स पहली बार 51 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं निफ्टी ने भी 15 हजार के आंकड़े को छू लिया है. कल सेंसेक्स बीते सत्र से 358.54 अंकों यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 50 हजार 614.29 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 105.70 अंकों यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 14 हजार 895.65 पर बंद हुआ था.

एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 400 अंकों की बढ़त के साथ 51 हजार के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 150 अंकों के उछाल के साथ 15,000 अंक के आसपास है.  व्यक्तिगत शेयरों की बात करें तो भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने दिसंबर तिमाही के बाद 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा इंडसइंड बैंक (4% तक), कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी (प्रत्येक 1% तक) ने भी सूचकांकों को ऊपर उठाने में मदद की है.

आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा आज होगी. जानकार बताते हैं कि आरबीआई द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में फिर कोई बदलाव नहीं करने की उम्मीदों से बाजार में तेजी का रुख बना रहा. हालांकि जानकारों का यह भी कहना है कि मुनाफावसूली हावी होने के कारण घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी आई. पिछले सत्र में संसद और निफ्टी दोनों ने ऐतिहासिक ऊंचाई को छुआ था.

scroll to top