Close

देश में कोरोना के कुल मामले 1 करोड़ 8 लाख से ज्यादा हुए, बीते दिन 95 लोगों की गई जान

corona

देश में कोरोना मामलों में बढ़त भले ही कम हुई है लेकिन मामले रोजाना अब भी लगातार आ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या देश में 1 करोड़ 8 लाख 15 हजार 222 हो गई है. वहीं, इस महामारी की चपेट में आकर 1 लाख 54 हजार 918 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे के आंकड़ों पर अगर नजर डाले तो बीते दिन 11 हजार 713 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 95 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है. इसके अलावा, 14 हजार 488 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

देश में स्वस्थ होने की दर की करें तो अब तक 1 करोड़ 5 लाख 10 हजार 796 लोग ठीक हो चुके हैं. जिसके बाद इस वक्त 1 लाख 48 हजार 590 एक्टिव मामले हैं. आपको बता दें, देश भर में शुक्रवार को 7 लाख 40 हजार 794 लोगों की कोरोना जांच हुई है. वहीं, शुक्रवार तक देश में 2 करोड़ 6 लाख 72 हजार 589 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है.

आपको बता दें, 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. देश में फर्स्ट फेस जारी है, जिसमें अब तक 54 लाख 16 हजार 849 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज मिल चुका है. सरकार का उद्देश्य कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने का है. वहीं, आपको बता दें, भारत इकलौता ऐसा देश है जहां इतने कम वक्त में 50 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है.

scroll to top