Close

गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट थमी, जानें कहां पहुंची कीमतें

गोल्ड और सिल्वर में लगातार गिरावट पर थोड़ी लगाम लगी है. मंगलवार को इनके दाम में हल्की बढ़त दर्ज की गई. इंटरनेशनल मार्केट में अमेरिकी पैकेज की उम्मीदों से गोल्ड और सिल्वर के दाम में इजाफा हुआ है. अमेरिकी पैकेज की वजह से महंगाई में इजाफा हो सकता है. इसलिए निवेशक इसमें खरीद बढ़ा कर हेजिंग कर रहे हैं. सोने के दाम में बढ़त इसी का नतीजा है.

घरेलू मार्केट में एमसीएक्स में मंगलवार को गोल्ड की कीमत में 0.38 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 181 रुपये बढ़ कर 48,020 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं सिल्वर फ्यूचर 0.15 फीसदी यानी 104 रुपये बढ़ कर 70,125 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. सोमवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड 94 रुपये बढ़ कर 46,877 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सिल्वर की कीमत 340 रुपये बढ़ कर 68,391 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

अहमदाबाद में स्पॉट गोल्ड 47,457 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर 48055 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. ग्लोबल मार्केट में मंगलवार को गोल्ड एक सप्ताह की ऊंचाई पर पहुंच गया. स्पॉट गोल्ड 0.6 फीसदी बढ़ कर 1841.11 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इससे पिछले सेशन में यह 1842.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था. तीन फरवरी को गोल्ड फ्यूचर में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई थी और 1841.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था. स्पॉट सिल्वर में एक फीसदी का इजाफा हुआ और यह 27.53 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं प्लेडियम 0.4 फीसदी बढ़ कर 2339 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

scroll to top