Close

वुहान जांच के लिए पहुंची WHO की टीम ने कहा- दिसंबर 2019 से पहले कोरोना वायरस के कोई संकेत नहीं

चीन के वुहान में कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम ने कहा है कि यहां दिसंबर 2019 से पहले कोरोना वायरस के कोई संकेत नहीं मिले हैं. न्यूज़ एजेंसी एएफपी ने WHO के हवाले से यह जानकारी दी है.

अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना वायरस की उत्पत्ति जानवर से नहीं हुई है.

WHO की टीम ने हाल ही में वुहान का दौरा किया था. टीम ने वुहान इंस्‍टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भी पहुंची थी. कोरोना वायरस का पहला पहला चीन के वुहान से ही आया था.

दुनियाभर में इसको लेकर अलग-अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं. दावा किया गया है कि कोविड 19 वायरस वुहान के लैब से लीक हुआ है. साथ ही यह भी दावा किया जाता रहा है कि कोरोना वायरस चमगादड़ से फैला है.

scroll to top