Close

मुंबई के वर्सोवा में एलपीजी स्टोरेज गोदाम में धमाका, 4 लोग घायल हुए

मुंबईः आर्थिक राजधानी मुंबई के वर्सोवा में एलपीजी स्टोरेज गोदाम में सिलिंडर धमाका हुआ है. यहां इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं. वर्सोवा इलाक़े में एलपीजी सिलेंडर के गोदाम में लगी आग से अफरातफरी मची हुई है. गोदाम में आग के बाद कई सिलेंडर में धमाके हुए हैं और आग तेज़ हो गई है. फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां मौक़े पर मौजूद हैं लेकिन आग पूरी तरह काबू में नहीं आई है.

मुंबई के अंधेरी पश्चिम इलाके में वर्सोवा के यारी रोड पर एलपीजी सिलिंडर के गोदाम में भारी आग लग गई और अब तक कई सिलिंडर में धमाका होने की खबर आई है. हालांकि इस आग के वीडियो में कई सिलिंडर के फटने के धमाके की आवाज सुनी जा रही है लेकिन अभी तक 4 लोगों के घायल होने की खबर आई है.

बताया जा रहा है कि आग आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर लगी. आग जहां लगी वहां गोदाम में कई सिलिंडर रखे हुए थे और इसी वजह से एक सिलिंडर में धमाके के बाद आग और फैल गई. इलाके को खाली करा लिया गया है और 16 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आगे बुझाने का काम जारी है.

scroll to top