Close

बसंत पंचमी के दिन अबू धाबी में 700 करोड़ से बने पहले हिंदू मंदिर का PM मोदी करेंगे उद्घाटन

 

इंटरनेशनल न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन 14 फरवरी को किया जाएगा। PM मोदी अपनी आगामी संयुक्त अरब अमीरात ( UAE) की यात्रा के दौरान इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे। PM मोदी की यह यात्रा 2015 के बाद से UAE की सातवीं और पिछले आठ महीनों में उनकी तीसरी यात्रा होगी। मंदिर भगवान स्वामीनारायण को समर्पित ये मंदिर 15,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह मंदिर इतालवी संगमरमर से बना है और 108 फुट ऊंचा है। इस मंदिर में भगवान स्वामीनारायण, भगवान शिव, भगवान गणेश, भगवान कृष्ण और देवी राधा की मूर्तियां स्थापित हैं।

यह मंदिर हिंदू धर्म और संस्कृति का प्रतीक है और भारत और यूएई के बीच संबंधों को मजबूत करेगा। यह मंदिर दुनिया भर के हिंदुओं के लिए तीर्थस्थल बन जाएगा। इस मंदिर को बनाने में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च आया है। इस मंदिर को बनाने में नीव में 100 सेंसर लगाए गए हैं। जो तामान से लेकर भूकंप तक का डेटा देंगे।अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, PM मोदी अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स सिटी में एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।

 

 

scroll to top