Close

84 साल के बिस्वा भूषण हरिचंदन हैं छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल, जानें उनके बारे में

रायपुर। देश के कई राज्यों में राज्यपाल बदले गये है. राष्ट्रपति ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. आंध्र प्रदेश से हटाकर विश्व भूषण हरिंचदन को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल बनाया गया है.वहीं अनुसुइया उइके मणिपुर की राज्यपाल होंगी।

जानें कौन है छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन को अब छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया है. 84 वर्षीय हरिचंदन ओडिशा के भुवनेश्वर और चिल्का विधानसभा से 5 बार विधायक रह चुके हैं. विश्व भूषण हरिंचदन ने अपना राजनीतिक करियर 1971 में शुरू किया था. वो भारतीय जनसंघ से भी जुड़े रहे. साल 1977 में जनता पार्टी के गठन तक वो जनसंघ के आंध्र महाचिव रहे थे. इसके अलावा वह संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य भी रह चुके हैं. हरिचंदन बीजेपी अध्यक्ष का पद भी संभाल चुकें है. उनका कार्यकाल 1980 से 1988 तक रहा था. वहीं साल 2004 में आंध्र प्रदेश की बीजेडी और बीजेपी गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

 

scroll to top