Close

तुर्की और सीरिया के विनाशकारी भूकंप की तस्वीरें देख पसीजा प्रियंका का दिल, मदद की अपील की

नई दिल्ली: तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में अब तक हज़ारों लोगों के घर उजड़ गए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर आई तबाही की तस्वीरों और वीडियोज ने दिल को झंकझोर कर रख दिया है। वहीं अब इस भीषण तबाही को देखकर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी चुप नहीं रह सकी और उन्होंने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर करते हुए दुनिया भर से पीड़ितों की मदद की गुहार लगाई। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर तुर्की की तबाही का एक वीडियो शेयर कर लिखा कि एक हफ्ते बाद भी विनाशकारी भूकंप से तुर्की और सीरिया के लोगों का दर्द और पीड़ा जारी है।

इस विनाशकारी भूकंप से अब तक 37 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, जिसके कारण कुछ ऐसे ही उम्मीद भरे पल आए, जहां एक 3 महीने के बच्चे को मलबे से निकाला गया। ऐसे बहुत से लोग हैं जो अभी भी फंसे हुए हैं, प्रतीक्षा कर रहे हैं और बचने की उम्मीद कर रहे हैं, उनके परिवार किसी चमत्कार की प्रार्थना कर रहे हैं। यह दिल तोड़ने वाला है। कुदरत का प्रकोप किसी को नहीं बख्शता लेकिन हम सब मदद कर सकते हैं। जमीनी स्तर पर काम कर रहे संगठनों की डिटेल्स मेरी हाइलाइट्स में है। मुझे उम्मीद है कि आप जिस तरह से हो मदद करेंगे।

 

scroll to top