Close

सोने और चांदी की कीमतों में हल्की बढ़त, जानें कहां पहुंचे हैं दाम

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड में गिरावट के उलट घरेलू मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम में तेजी दर्ज की गई. हालांकि गोल्ड में यह बढ़त सीमित रही.अमेरिका में बॉन्ड की कीमत पिछले साल मार्च के बाद सर्वोच्च स्तर पर है. वहीं महंगाई भी छह साल के ऊंचे स्तर पर है. महंगाई ज्यादा होने की वजह से हेजिंग के लिए गोल्ड में खरीदारी बढ़ गई है. हालांकि बॉन्ड के यील्ड भी बढ़े हुए हैं. इस वजह से भी गोल्ड में खरीदारी बढ़ी है.

भारत में एमसीएक्स में गोल्ड फ्यूचर की कीमतें सोमवार 0.15 फीसदी यानी 69 रुपये बढ़ कर 47,387 रुपये प्रति दस ग्राम पर पुहंच गईं. वहीं सिल्वर फ्यूचर 1.14 फीसदी यानी 791 रुपये बढ़ कर 69,908 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. शुक्रवार को दिल्ली मार्केट में गोल्ड 661 रुपये गिर कर 46,847 रुपये प्रति दस ग्राम पर पर पहुंच गया. चांदी में 347 रुपये की गिरावट आई और यह 67,894 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
सोमवार को अहमदाबाद में गोल्ड स्पॉट 47,193 रुपये प्रति दस ग्राम बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर 47,400 रुपये प्रति दस ग्राम बिका.

ग्लोबल मार्केट में सोमवार को गोल्ड में गिरावट दर्ज की गई. स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी गिर कर 1,821.84 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया वहीं. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1 फीसदी गिर कर 1,822.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. सिल्वर में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह 27.46 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं प्लेडियम 0.1 फीसदी बढ़ कर 2389.67 डॉलर पर पहुंच गया. ग्लोबल मार्केट में अभी गोल्ड में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना है. दुनिया भर में ईटीएफ से गोल्ड निवेश निकलने की रफ्तार में तेजी आई है. वहीं अमेरिकी मार्केट में गोल्ड में हल्की तेजी दिख रही है क्योंकि राहत पैकेज की संभावना काफी मजबूत हो गई है. इससे महंगाई बढ़ सकती है. महंगाई की हेजिंग के  लिए गोल्ड में खरीदारी तेज होगी.

scroll to top