Close

बरोंडा के धन्नु निर्मलकर ने धरा शिवशंकर का वेश

राजिम। राजिम माघी पुन्नी मेला के शुरूआत में ही कई रंग देखने को मिले। सुबह से ही छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा मां दुर्गा, मां काली, मां लक्ष्मी के वेश धारण कर श्रीकुलेश्वरनाथ महोदव मंदिर के आस-पास विचरण कर रहे थे। लोग श्रद्धावश उनके पात्र में चांवल एवं रूपये पैसे समर्पित कर रहे थे। कई ऐसे भक्त थे, जो उनके चरण छुकर प्रमाण भी किये। अपरान्ह 2 बजे बरोंडा निवासी धन्नु निर्मलकर शिवशंकर का वेश बनाकर मेले का भ्रमण कर रहे थे।

तन पर बाघम्बर पहने हुए गले में नकली सर्प को लपेटे तथा सिर पर जटाजुट एवं चंद्रमा को धारण किये हुए थे। हाथ में त्रिशुल तथा दूसरे हाथ में डमरू हूबहू महादेव दिख रहे थे। दूसरी ओर उनके मूंछ व दाढ़ी शिवजी के स्वरूप पर चारचांद लगा रहे थे। उन्होंने बताया कि राजिम मेला में इस रूप में पहली बार भ्रमण कर रहा हूं। लोगों में श्रद्धा इस कदर है कि मुझे देखते ही हर-हर महादेव का जयघोष करते है। महादेव के नाम उच्चारण सुनकर मुझे बहुत खुशी लगी।

 

 

यह भी पढ़ें- बेबी डाॅल बने बच्चों के आकर्षण

One Comment
scroll to top