Close

बीजेपी नेताओं की हत्या को लेकर नेशनल हाइवे को किया गया जाम

दुर्ग।बस्तर के नारायणपुर में नक्सलियों के द्वारा भाजपा के 4 नेताओं के हत्या के मामले में भाजपा ने प्रदेशव्यापी नेशनल हाइवे को 2 घंटे चक्काजाम किया गया इसी कड़ी में आज दुर्ग में अलग अलग स्थानों पर नेशनल और स्टेट हाइवे को जाम किया गया भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के खुर्सीपार में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय में नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और इस घटना के विरोध में श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने अपना समर्थन देते हुए बड़ी संख्या कार्यकर्ताओं ने खुर्सीपार चौक में नेशनल हाइवे का चक्काजाम किया गया।

भाजपा नेताओं के नक्सलियों द्वारा हत्या के विरोध में प्रदेश में बस्तर को छोड़कर पूरे 78 विधानसभाओं में नेशनल हाइवे चक्काजाम के आव्हान के बाद आज दुर्ग में भी कुम्हारी,भिलाई 3 सिरसा गेट,खुर्सीपार चौक,सुपेला कोसा नाला,हिंदी भवन, अहिवारा,धमधा समेत अन्य स्थानों पर लगभग 2 घंटे चक्काजाम किया खुर्सीपार में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय और श्री राम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पांडेय समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाइवे 53 का 2 घंटा चक्काजाम किया गया इस दौरान नेशनल हाइवे में वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली जाम की स्थिति को देखते बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात थी वही छोटे वाहनों को रूट में बदलाव किया गया था।

श्री राम जन्मोत्सव समिति युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पांडेय ने बताया कि छग में कांग्रेस की सरकार को साढ़े चार साल हो गए है कांग्रेस का नारा था कांग्रेस का हाथ गरीबों का साथ लेकिन इन साढ़े चार सालो में कांग्रेस की सरकार का साथ भ्रष्ट्राचार,ऑनलाइन महादेव एप्प सट्टा,शराब खोरी,गुंडागर्दी और साथ ही साथ छग 4 भाजपा नेताओं के हत्या से यह प्रतीत होता है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार का हाथ नक्सलवाद के साथ भी है भाजपा के कार्यकर्ताओं को भयभीत करने का प्रयास से किया जा रहा है इस चक्काजाम में यह संदेश भी है कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता संगठित है अगर भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ इस प्रकार की घटना होगा तो एकजुटा परिचय देगें और इस कांग्रेस की सरकार को नींद से उठने का भी काम करेगे।

scroll to top