Close

किसान काट रहा था पेड़, गिर गया उसी के ऊपर किसान की मृत्यु

बालोद।बालोद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पेड़ काटते समय पेड़ गिर जाने से काटने वाले किसान की मृत्यु हो गई पूरा मामला बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है किसान को जब इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पूरा मामला जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरी का है जहां पर किसान त्रिभुवन निषाद पिता स्वर्गीय रामचंद्र निषाद उम्र 50 वर्ष अपने खेत में बबूल के वृक्ष को मशीन से काट रहा था जहां मशीन से काटते समय उसे बैलेंस का ध्यान नहीं था जिसके कारण पेड़ कटते ही सीधे किसान के ऊपर जा गिरा जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

अस्पताल आने से पहले हादसा

मृत किसान के परिजनों से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि आपातकालीन संजीवनी वाहन से उन्हें सीधे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है वहीं अस्पतालों के डॉक्टर से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल आने से पहले ही किसान की मृत्यु हो गई थी

पैर में लगी चोट

जिला अस्पताल के डॉक्टरों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसान के पैर बुरी तरह जख्मी हो गए और पेड़ सीधा उसके शरीर के ऊपर ही जा गिरा जिसके कारण उसे गंभीर चोटें आई हैं फिलहाल किस तरह के चोट है यह पोस्ट मैडम से ही पता चल पाएगा अस्पताल आने से पहले ही किसान की मृत्यु हो गई थी पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

scroll to top