Close

शेयर बाजार में गिरावट पर शुरुआत, सेंसेक्स 281 अंक गिरकर 57550 के पार खुला, निफ्टी 17200 के नीचे

शेयर बाजार (Stock Market) की चाल आज धीमी है नए कारोबारी हफ्ते (New Trading Week) की शुरुआत सुस्त ही होती दिख रही है. आईटी और बैंकिंग शेयरों (IT & Banking Stocks) की गिरावट के चलते घरेलू शेयर बाजार नें गिरावट का लाल रंग हावी दिखाई दे रहा है. यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच युद्ध की संभावनाएं टल नहीं रही हैं और इसका असर ग्लोबल बाजारों के साथ भारतीय बाजार (Indian Stock Market) में भी देखी जा रही है.

कैसे खुला बाजार

आज के कारोबारी सेशन की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 281 अंक की गिरावट के साथ 57551 के लेवल पर खुला है. निफ्टी में 61 अंकों की गिरावट के साथ 17192 के लेवल पर ओपनिंग हुई है.

निफ्टी का कैसा है हाल

बाजार खलने के 10 मिनट के भीतर निफ्टी में गिरावट बढ़ी है और ये 150 अंकों से ज्यादा टूट गया है. निफ्टी में 9 बजकर 25 मिनट पर 158.40 अंक यानी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 17,117 पर कारोबार देखा जा रहा है. निफ्टी के 50 में से केवल 4 शेयरों में तेजी का हरा निशान दिख रहा है जबकि 46 शेयरों में लाल निशान हावी है.

गिरने वाले शेयरों का हाल

आज के गिरने वाले शेयरों को देखें तो एचडीएफसी लाइफ 2.17 फीसदी टूटा है. टाइटन में 1.64 फीसदी की कमजोरी है. टाटा कंसोर्शियम 1.56 फीसदी गिरा है. यूपीएल 1.55 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.53 फीसदी की गिरावट पर ट्रेड कर रहा है.

आज के चढ़ने वाले 4 शेयर्स

एनटीपीसी में 0.80 फीसदी की बढ़त है और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 0.67 फीसदी चढ़ा है. पावर ग्रिड में 0.51 फीसदी की तेजी है और टीसीएस भी हरे निशान में आ गया है.

प्री-ओपनिंग में बाजार

आज बाजार खुलने से पहले शेयर बाजार की चाल सुस्त नजर आ रही है. निफ्टी में 84 अंकों की गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स में 281.32 अंक या 0.49 फीसदी की गिरावट के बाद 57,551.65 पर कारोबार कर रहा था.

 

 

यह भी पढ़ें- एलआईसी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले जानें ये 15 पॉइंट्स, जानें कैसे लगा सकते हैं पैसा-किन्हें मिलेगा फायदा

One Comment
scroll to top