Close

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को दी गई भावभीनी विदाई

० मणिपुर राज्य के लिए हुईं रवाना, सीएम के साथ ही सत्यनारायण शर्मा, डॉ. चरणदास महंत भी पहुंचे एयरपोर्ट
रायपुर।राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को आज राजभवन छत्तीसगढ़ से भावभीनी विदाई दी गई। राज्यपाल के प्रस्थान से पहले उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया एवं राज्यपाल ने सम्मान गारद का निरीक्षण किया। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्पवर्षा कर राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके का अभिवादन किया । तत्पश्चात् राज्यपाल सुश्री उइके मणिपुर राज्य के लिए रवाना हो गईं।


इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव एवं उपसचिव दीपक अग्रवाल समेत राजभवन छत्तीसगढ़ के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।ज्ञात हो कि राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके को राष्ट्रपति द्वारा मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। गत दिवस राजभवन के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा राज्यपाल को भावभीनी विदाई दी गई थी। इस अवसर पर राज्यपाल सुश्री उइके ने राज्य के नाम संदेश भी दिया और प्रदेशवासियों का आभार जताया ।

खुद एयरपोर्ट छोड़ने गए सीएम भूपेश बघेल
एयरपोर्ट पर विदाई राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके का विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत विधायक सतनारायण शर्मा विधायक धर्मजीत सिंह एसीएस सुब्रत साहू साहब एयरपोर्ट तक अपनी कार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं छोड़ने गए.

scroll to top