Close

85 वां राष्ट्रीय महाधिवेशन: जयराम रमेश और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- संशोधन में बदलाव से मिलेगा सामाजिक न्याय

रायपुर। राजधानी में कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय महाअधिवेशन चल रहा है। दूसरे दिन के अधिवेशन के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेसवार्ता की और पार्टी के संविधान में संशोधन के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इससे पहले आखरी बार 17 नवम्बर 2007 को पार्टी संविधान में संशोधन हुआ था। 2010 में इसे मंजूरी मिली थी। इस बार कुल 85 संशोधन इस संविधान में लाए गए है। सामाजिक न्याय और बदलाव के साथ 50 प्रतिशत आरक्षण एसटी, एससी दलित अल्पसंख्यकों को देने का प्रावधान होगा। महिलाओं को भी इससे लाभ मिलेगा।

पेपरलेस वर्क को दिया जायेगा बढ़ावा ,होगी डिजिटल मेंबरशिप
जयराम रमेश ने कहा कि पेपर मेंबरशीप अब नही होगी यह पूरी तरह से डिजिटल होगी। बूथ से लेकर प्रदेश तक सभी पीसीसी के तहत होंगे। थर्ड जेंडर के साथ-साथ अब फार्म में माता और पत्नी का नाम भी दर्ज होगा। अब हर वो व्यक्ति पीसीसी का डेलीगेट्स होगा जो संगठन के तहत कार्य कर रहा हो।

 

scroll to top