Close

एसबीआई म्यूचुअल फंड लाएगा 7500 करोड़ रुपये का आईपीओ, जानिए इंडस्ट्री के सबसे बड़े IPO की डिटेल्स

SBI

सबीआई अपने ज्वाइंट वेंचर एसबीआई म्यूचुअल फंड का आईपीओ लाने जा रहा है. इसके लिए इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. एसबीआई म्यूचुअल फंड आईपीओ के जरिये 7500 करोड़ रुपये जुटाएगा. एसबीआई म्यूचुअल फंड का यह आईपीओ म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. एसबीआई म्यूचुअल फंड अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और शेयरहोल्डर कंपनी आमुंडी ऐसेट मैनेजमेंट से बातचीत के बाद इनवेस्टमेंट बैंकर्स से इसका प्रपोजल तैयार करने को कहेगा.

कंपनी अगले एक से दो महीने में आईपीओ लाने की प्रक्रिया शुरू करने वाली है. एसबीआई म्यूचुअल फंड का एयूएम (Asset under Management ) पांच लाख करोड़ रुपये से अधिक का है. इसका चालीस फीसदी हिस्सा सरकारी फंड की वजह से आता है. कंपनी कितने करोड़ का आईपीओ जारी करेगी यह मार्च का एयूएम के बाद ही पता चलेगा. हालांकि अभी यह कहा जा रहा है कि यह 7500 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगा. फिलहाल एसबीआई म्यूचुअल फंड का कुल वैल्यूएशन सात अरब डॉलर यानी 52 हजार करोड़ रुपये का है.

अब तक एसबीआई की चार कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हो चुकी हैं. इनमें एसबीआई होम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट और खुद एसबीआई शामिल हैं. एसबीआई म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का चौथा पब्लिक इश्यू होगा. इससे पहले एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, निप्पोन म्यूचुअल फंड और यूटीआई एएमसी का आईपीओ लिस्ट हो चुका है. सबसे पहले 2017 में निप्पोन म्यूचुअल फंड ने 1542 करोड़ रुपये जुटाया था. 2018 में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने आईपीओ के जरिये 2800 करोड़ रुपये जुटाए थे. पिछले साल यूटीआई आईपीओ ने 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा फंड जुटाया था. पिछले कुछ समय से भारतीय बाजार में कई कंपनियों के आईपीओ को रिटेल निवेशकों का काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है.

scroll to top