रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा का बजट सत्र आज प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के अविभाषण के साथ शुरू हो गया है। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान बीजेपी विधायकों ने जोरदार हंगामा करते हुए राज्यपाल की स्थिति को स्पष्ट करने को कहा। बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्यपाल महोदय से कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार राज्यपाल के खिलाफ कोर्ट गई है तो पहले यह स्पष्ट होना चाहिए कि सरकार को राज्यपाल पर भरोसा है या नही।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया।राज्यपाल का अंग्रेजी में अभिभाषण में विपक्ष ने से व्यवधान डाला।बीजेपी विधायकों ने अंग्रेजी में अभिभाषण पढ़ने को लेकर आपत्ति जताई है।राज्यपाल के अधिकार और राज्यपाल पर अविश्वास रखने का सरकार पर लगाया आरोप। ऐसे में अभिभाषण के औचित्य पर बीजेपी ने सवाल उठाए।हंगामे की वजह से शुरू नहीं हो पाया है राज्यपाल का अभिभाषण शुरू नहीं हो पा रहा था।इस बीच टोका टाकी और हंगामे के बीच शुरू राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हुआ।