Close

MLA जनक ध्रुव ने मैनपुर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,व्यवस्था सुधारने का दिया निर्देश

विधायक जनक ध्रुव अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यो को देखकर गुणवत्ता के साथ नही होगी समझौता

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय स्थित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव अचानक पहुंचे और अस्पताल में एक्सरे कक्ष, ओपीडी कक्ष के साथ शौचालय, मुत्रालय एंव सभी वार्डो का निरीक्षण कर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती मरीजों से उनके हालचाल जाने मरीजों ने उन्हे कई समस्याओं से अवगत कराया और अस्पताल में अव्यवस्था तथा शौचालय मुत्रालय एंव परिसर व्याप्त गंदगी को देखकर जमकर नाराजगी जताई तथा अस्पताल की व्यवस्था ठीक करने को कहा है, विधायक जनक ध्रुव मरीजों के पलंग के चादर की साफ सफाई के साथ फटे व गंदे चादर को तत्काल हटाने को कहा साथ ही मरीजों को देने वाले भोजन गर्म और पोषण युक्त देने को कहा है इस दौरान कई मरीजों ने विधायक जनक ध्रुव से शिकायत किये थे कि अस्पताल में एक्सरे मशीन का लाभ नही मिल रहा है

जिस पर बीएमओं डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने बताया कि अभी एक सप्ताह पूर्व ही नया डिजिटल एक्सरे मशीन प्रारंभ हो गया है अब मरीजों को कोई परेशानी नही होगी साथ ही अस्पताल में दवा की उपलब्धता और अन्य सुविधाओं की जानकारी विधायक ने लिया जिस पर बताया गया कि मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अस्पताल में डाॅक्टरो के कुल पद 13 है लेकिन इस अस्पताल में मात्र 03 डाॅक्टर ही है और एक डाॅक्टर गोपीकृष्ण पटेल ज्वाइनिंग करने के बाद 2019 से अनुपस्थित है, अस्पताल में डाॅक्टरों की कमी लंबे समय से बनी हुई है, विधायक ध्रुव ने जल्द ही इस समस्या से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम जायसवाल से मुलाकात कर डाॅक्टर व्यवस्था करने की बात कही है।

अस्पताल में चल रहे भवन और सी.सी रोड निर्माण गुणवत्ता में कोई समझौता नही किया जाये – ध्रुव

मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अस्पताल भवन के साथ स्टाप रूम और वाहन स्टेड एंव सी.सी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है, इन कार्यो का भी विधायक जनक ध्रुव ने निरीक्षण किया साथ ही उन्होने कई निर्माण कार्यो से संबधित सूचना बोर्ड नही लगने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि निर्माण कार्य से पूर्व सूचना बोर्ड लगाया जाये और सभी लोगो को यह पता चले कि यह निर्माण कार्य कौन सा कार्य एजेंसी द्वारा करवाया जा रहा है इसकी लागत क्या है और कब तक पूर्ण किया जाना है उन्होने तत्काल संबधित विभाग के अफसर को निरीक्षण के दौरान ही फोन कर निर्माण कार्य में सूचना बोर्ड लगाने के साथ निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा है
विधायक ध्रुव ने कहा कि निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर कोई समझौता नही किया जायेगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, कांग्रेस महामंत्री गेंदु यादव, युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष शाहिद मेमन, सामंत शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियाराम ठाकुर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपील एंव बडी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थें।

scroll to top