Close

BEAUTY TIPS:सिल्की हेयर्स के लिए ट्राय करें खजूर के ये फेस मास्क

खजूर आयरन से भरपूर होते हैं, जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा दे सकते हैं। जिससे हेयर फॉल को कम करने और बेहतर हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। बालों को नरिश्ड करने के लिए आप खजूर को अपनी डेली डाइट में तो शामिल कर ही सकती हैं। साथ ही साथ, इससे कुछ बेहतरीन हेयर पैक भी बनाए जा सकते हैं। नेचुरल तरीके से तैयार ये हेयर पैक आपके बालों को कई महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्रदान करता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको खजूर की मदद से बनने वाले कुछ ऐसे ही आसान हेयर पैक के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं-

केले और खजूर से बनाएं हेयर मास्क

केले में मौजूद पोटेशियम बालों को मजबूती प्रदान करता है। आप इसकी मदद से एक बेहतरीन हेयर मास्क तैयार कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री

एक केला
3 खजूर
दो छोटे चम्मच दही
आधा छोटा चम्मच ऑलिव ऑयल
एक अंडा
हेयर पैक बनाने का तरीका

0 सबसे पहले एक ब्लेंडर जार में केले की स्लाइस करके डालें।
0 अब खजूर से बीज निकाल लें और इसे भी उसमें डालें।
0 अब आप ब्लेंडर में दही, ऑलिव ऑयल और अंडा डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें।
0 आपका स्मूथ मिश्रण बनकर तैयार हो जाएगा।

अब आप इसे अपने बालों व रूट्स पर लगाएं और 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
अंत में, आप बालों को शैम्पू कर लें।

खजूर और मेयोनीज से बनाएं हेयर मास्क
अगर आपके बाल बहुत अधिक रूखे हैं तो ऐसे में खजूर और मेयोनीज की मदद से भी एक हेयर मास्क तैयार किया जा सकता है।(18 की उम्र जितनी जवां दिखने के लिए ये होममेड पैक होंगे असरदार) मेयोनीज आपके बालों को अतिरिक्त मॉइश्चराइज करने में मदद करती है।

आवश्यक सामग्री

4-5 खजूर
एक तिहाई कप मेयोनीज
हेयर पैक बनाने का तरीका

0 इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले खजूर को कुछ देर के लिए पानी में भिगो दें।
0 अब आप इसके बीज निकालकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें।
0 इस मिश्रण को मेयोनीज में डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
0 इस पेस्ट को अपने बालों व स्कैल्प पर लगाकर करीबन 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
0 अंत में, आप बालों को माइल्ड शैम्पू की मदद से क्लीन करें।

scroll to top