Close

आज होगा पीएफ पर ब्याज का ऐलान, 8.30 से 8.50 फीसदी के रेट से मिल सकता इंटरेस्ट

ईपीएफओ आज वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पीएफ पर ब्याज दर का ऐलान कर सकता है. कुछ मीडिया खबरों में बताया गया है यह ब्याज दर 8.30 से लेकर 8.50 फीसदी तक हो सकती है. अगर ईपीएफओ 8.30 फीसदी ब्याज दर का ऐलान करता है तो यह दशक की सबसे कम ब्याज दर होगी.

श्रीनगर में ईपीएफओ की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक चल रही है. इसी बैठक में ब्याज दर पर चर्चा होगी और इस पर मंजूरी के बाद इसका ऐलान कर दिया जाएगा. बुधवार शाम को ईपीएफओ की फाइनेंशियल एडवाइजरी कमेटी की बैठक हो चुकी है. हालांकि सूत्रों का कहना है ईपीएफओ पिछले साल (2019-20) के 8.50 फीसदी के ब्याज दर को बरकरार रख सकता है. 8.50 फीसदी ब्याज दर कंट्रीब्यूटर्स के लिए राहत की बात होगी क्योंकि इसमें कमी की आशंका जताई जा रही है. अगर ऐसा होता है तो यह दशक की सबसे कम पीएफ ब्याज दर होगी.

सूत्रों का कहना है कि इस बार ईपीएफओ की जितनी कमाई है उससे इसे 8.30 से लेकर 8.50 फीसदी के बीच ब्याज देने में को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. 2019-20 की ब्याज दर को लेकर कई बार आशंकाएं पैदा हुई थीं. इनमें इक्विटी सेल और और इंटरेस्ट क्रेडिट को लेकर भी सवाल उठे थे.

आशंका जताई जा रही थी कि ईपीएफओ 8.50 फीसदी ब्याज दे पाएगा भी नहीं. हालांकि 8.50 फीसदी के ब्याज का ऐलान होने के बाद भी केवाईसी का मिलान न होने की वजह से ईपीएफओ के 40 लाख सब्सक्राइबर के खाते में समय पर पैसा क्रेडिट नहीं हो पाया था. बहरहाल, 2020-21 में ईपीएफओ पर ब्याज दर पर सबकी नजर है. हालांकि उम्मीद है कि ईपीएफओ पिछले साल की तरह इस बार भी 8.50 फीसदी ब्याज देगा.

scroll to top