Close

आज आ रहा है अनुपम रसायन का आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल

IPO

स्पशेलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी अनुपम रसायन का आईपीओ आज मार्केट में आएगा. 760 करोड़ का यह आईपीओ 16 मार्च को बंद होगा. अनुपम रसायन ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 553-555 रुपये के बीच रखा है. निवेशक न्यूनतम 27 और इसके मल्टीपल में शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस इश्यू का आधा हिस्सा क्वालिफाइ़ड इंस्टीटयूशनल बायर्स यानी QIB के लिए सुरक्षित रखा गया है.



35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व्ड है और 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए. आईपी को बाद अनुपम रसायन की शेयर होल्डिगंग घट कर 65.4 फीसदी रह जाएगी. इससे पहले इसकी हिस्सेदारी 75.8 फीसदी थी. अनुपम रसायन ने बिल्कुल नए शेयर इश्यू किए हैं. इन शेयरों से जुटाई रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरी करने में किया जाएगा.

KFin टेक्नोलॉजिज प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ का रजिस्ट्रार है. एक्सिस कैपिटल, एम्बिट प्राइवेट, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं. आईपीओ से पहले ही अनुपम रसायन 15 एंकर निवेशकों से 225 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. इनमें एफपीआई, घरेलू म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस कंपनियां और अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड शामिल हैं.

अनुपम रसायन कस्टम सिंथेसिस और स्पेशलिटी केमिकल बनाती है. कंपनी ने एक पार्टनरशिप फर्म के तौर पर 1984 में शुरुआत की थी. शुरू में यह पारंपरिक प्रोडक्ट ही बनाती थी लेकिन धीरे-धीरे इसने कस्टम सिंथेसिस और लाइफ साइंस से जुड़े स्पेशलिटी केमिकल और दूसरे स्पेशलिटी केमिकल बनाने शुरू किए. यह तमाम तरह की भारतीय और विदेशी कंपनियों को अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है.

इस साल अब तक दस कंपनियों ने आईपीओ लॉन्च किए हैं.अभी सोलह कंपनियां ऐसी हैं जिन्हें सेबी से आईपीओ लॉन्च करने के इजाजत मिल गई है. मंजूरी मिलने के बाद मार्च में MTAR Tech ने अपना आईपीओ लॉन्च कर दिया है. Easy Trip Planners, अनुपम रसायन और लक्ष्मी आर्गेनिक ने IPO ने आईपीओ की तारीखों का ऐलान कर दिया है. अभी सेबी से मंजूरी मिलने के बाद कम से कम 12 आईपीओ लॉन्च हो सकते हैं.

scroll to top